Tehri Garhwalउत्तराखंडराजनीति

घंडियाल धार लोस्तु से मुख्यमंत्री आवास तक पदयात्रा का शुभारंभ, ये है क्षेत्र के लोगों की मांग

घंडियाल धार लोस्तु से मुख्यमंत्री आवास तक पदयात्रा का शुभारंभ, ये है क्षेत्र के लोगों की मांग

उपेंद्र पुंडीर

जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा श्री घंटाकर्ण धाम घंडियाल धार लोस्तु से मुख्यमंत्री आवास देहरादून तक क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए युवाओं को रोजगार महिलाओं को न्याय देने के लिए पदयात्रा का शुभारंभ हुआ । श्री घंटाकर्ण धाम में स्थानीय महिलाओं एवं युवाओं ने पदयात्रा को अपना समर्थन दिया और कई किलोमीटर पैदल चलकर यात्रा के साथ चलें।

 जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने बताया कि क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं मातृशक्ति को न्याय देने के लिए युवाओं को रोजगार देने के लिए यह पदयात्रा जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा निकाली गई इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहनानंद डोभाल, वीरेंद्र कंडारी ने डबल इंजन भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाया और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज देश को जोड़ने की आवश्यकता है इस अवसर पर राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि आज महिलाओं को न्याय देने के लिए युवाओं को रोजगार देने के लिए और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा यह पदयात्रा निकाली जा रही है। राजेंद्र चंद, जगदीश चंद्र आर्य सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार रखे । इस अवसर पर रघुवीर भंडारी, दिनेश स्नेही, मोहनानंद डोभाल, विनोद रौथाण, वीरेंद्र राणा, राजेंद्र सिंह राणा, अंकित सिंह, गम्मा सिंह, अनिल थपलियाल, वीरेंद्र मेहरा, उदय रावत, रमेश जोशी, सतीश जोशी, पूर्णानंद जोशी, मंगतराम मटियाल, राजेंद्र चंद, जगदीश चंद्र आर्य, महावीर भंडारी कुंदन बेर सोहन सिंह जसवाल पवार आदि सैकड़ों क्षेत्रवासियों उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button