विधानसभा समान्य निर्वाचन के सफल सम्पादन हेतु जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेटों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन
![](https://garhgauravdarshan.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220117-WA0003-780x470.jpg)
नई टिहरी/17 जनवरी -विधानसभा समान्य निर्वाचन- 2022 के सफल सम्पादन हेतु जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेटों का एक दिवसीय व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पालिका परिषद हाॅल नई टिहरी में सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में शामिल 29 जोनल व 107 सैक्टर मजिस्ट्रेटों से निर्वाचन के दौरान अपने-अपने दायित्वों के निवर्हन करने को कहा। उन्होने कहा कि वे जनपद की सभी विधानसभाओं के पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए बूथों पर आवश्यक बुनियादि सुविधाओं यथा रास्तों, पेयजल, विद्युत, शौचालय, रैम्प इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायजा लें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ढंड के इस मौसम में जनपद के ऐसे पोंलिग बूथों जिनके आवागमन के रास्तों पर बर्फ रहती हो का रुट प्लान तैयार कर लें ताकि पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़ें। इसके साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में संचार व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने वाले शैडो एरिया चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, नोड अधिकारी प्रशिक्षण/ अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान सतीश नौटियाल के अलावा जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।