उत्तराखंडराजनीति

14 को टिहरी की छह सीटों पर इतने मतदाता करेंगे वोट की चोट देखे खबर,जिले में कितने हैं मतदाता

जिले की छह विधानसभा सीटों पर पांच लाख 29 हजार 865 मतदाता महिला मतदाताओं से करीब 13 हजार अधिक पुरुष मतदाता

नई टिहरी टिहरी जिले की छह विधानसभा सीटों पर करीब पांच लाख तीस हजार मतदाता है। पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं से 13386 अधिक है। 14 फरवरी होने वाले विधानसभा चुनाव में यह मतदाता अपने मत का प्रयोग कर जिले की छह विधानसभा सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये दो लाख 71 हजार 623 पुरुष और दो लाख 58 हजार 237 महिला मतदताओं का नाम निर्वाचन की नामावली में दर्ज हैं। वर्तमान में जिले में कुल पांच लाख 29 हजार 865 मतदाता है,जिसमें पांच र्थड जेंडर मतदाता भी शामिल है। जिले में घनसाली विधानसभा में सबसे अधिक 98328,नरेन्द्रनगर 91112, देवप्रयाग 85946,धनोल्टी में 85786, प्रतापनगर 85151 तथा टिहरी विधानसभा में 83542 मतदाता हैं।

 

जिले की छह विधानसभा सीटों पर भाजपा, कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के साथ निर्दलीय सहित कुल 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य अजमां रहे हैं। 14 फरवरी को मतदाता इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर देगा। किस-किस के भाग्य में राजयोग लिखा है, यह आने वाली 10 मार्च की तारीक तय करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button