राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना बहाल, उत्तराखंड में कर्मचारी संगठनों ने की आर-पार की लड़ाई का एलान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत द्वारा पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा के बाद अब अन्य राज्यों में भी इसे लेकर दबाव बढ़ गया है उत्तराखंड में इस मसले पर कर्मचारी संगठनों ने आर-पार की लड़ाई का एलान किया है। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) उत्तराखंड ने इस मामले में आंदोलन की बात कही है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने कहा कि यदि केंद्र सरकार कार्मिकों की आवाज नहीं सुनती को बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अशोक गहलौत बुधवार को अपने राज्य में एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा की। उत्तराखंड में भी एक अक्टूबर 2005 के बाद से नई पेंशन स्कीम योजना लागू है। यहां कर्मचारी संगठन लगातार पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं। इन संगठनों ने एक सुर में राजस्थान सरकार के इस कदम की सराहना की है। एनएमओपीएस उत्तराखंड के अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि उम्मीद की जानी चाहिए कि राजस्थान की तर्ज पर अन्य राज्यों की सरकारें भी इस तरह का कदम उठाएंगी। उत्तराखंड में 80 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल होने का इंतजार है। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद कर्मचारी एकजुट होकर नई रणनीति से आर-पार का आंदोलन करेंगे और सरकार को बाध्य करेंगे की राजस्थान की तर्ज पर उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए उन्होंने कहा कि एनएमओपीएस उत्तराखंड के सदस्य तीन मार्च को हिमाचल में कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रस्तावित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में भी शामिल होंगे