बड़ी खबर : अब इस जिले में भी कल सभी स्कूल एवं आगनबाड़ी केन्द्र रहेंगे बंद

निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 07.10.2022 को अप: 01:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 08 अक्टूबर, 2022 को उत्तराखण्ड राज्य के गढ़वाल मण्डल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान / चेतावनी के मध्यनजर, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 08 अक्टूबर, 2022 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 01 दिवस का अवकाश घोषित किया जाता है।
• अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी दृष्टिगत दिनांक 08 अक्टूबर, 2022 (शनिवार) को जनपद पौडी क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाए) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल / अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों/कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।