Tehri Garhwal

टिहरी : शीतऋतु/शीतलहरी/बर्फवारी के दृष्टिगत् डीएम ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश, पढ़िए

टिहरी : शीतऋतु/शीतलहरी/बर्फवारी के दृष्टिगत् डीएम ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश, पढ़िए

आगामी शीतऋतु/शीतलहरी/बर्फवारी के दृष्टिगत् आवश्यक व्यवस्थाओं/तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बर्फवारी से अवरूद्ध होने वाले मार्गों पर एवं क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरतते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयान्तर्गत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

जिलाधिकारी ने मोटर मार्गों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बर्फवारी से अवरूद्ध होने वाले मार्गों को सुचारू करने हेतु लगायी गयी मशीनरी एवं मैनपावर को सतर्कता मोड रखते हुए उनकी सूची आपदा कन्ट्रोल रूम, पुलिस विभाग एवं सभी एसडीएम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही बर्फवारी से अवरुद्ध मार्गों पर होटल/रेस्टोरेंट/होमस्टे में रेट लिस्ट चस्पा करवाने हेतु एसडीएम, डीटीडीओ, डीएसओ को निर्देश दिये गये, ताकि उनके द्वारा पर्यटकों से मनमाना चार्ज न वसूला जा सके। सभी एसडीएम, एएमए जिला पंचायत, ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत एवं मोटरमार्गांे से संबंधित विभागीय अधिकारियो ंकोएक सप्ताह के अन्दर पालाग्रस्त सड़कों पर साइनेज बोर्ड लगाने के साथ ही नियमित चूना छिड़काव करवाने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही गरीब/ बेसहारा/निराश्रित/असहाय लोगों हेतु अस्थाई रैन बसेरा बनाने, कम्बलों का वितरण, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, गर्म पानी की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गए।

सीएमओ को शीत ऋतु एवं बर्फवारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं को सतर्कता मोड पर रखते हुए दक्ष डॉक्टर एवं उपकरणों के साथ ही पर्याप्त दवाईयों का उचित भण्डारण रखने के निर्देश दिये गये। पशुपालन विभाग एवं ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत को आपसी समन्वय से निराश्रित पशुओं हेतु उचित व्यवस्था करने, चिकित्सालयों में औषधी/दवाओं का उचित भण्डारण को कहा गया, ताकि ठण्ड के कारण कोई पशुहानि न हो। बीएसएनएल के अधिकारी को सभी नेटवर्क कम्पनियों के अधिकरियों के साथ बैठक करने, कृषि अधिकारी को ओला बारिश के कारण फसलों को होने वाले नुकसान के चलते सभी इन्श्यूरेंस कम्पनियों को एक्टिव करने के निर्देश दिये गये। वन विभाग अलाव हेतु फुटकर डिपो में लकड़ी की उचित उपलब्धता रखेंगे। समस्त अधिशासी अभियन्ता, जल निगम/जल संस्थान/सिंचाई विभाग पाईप में बर्फ जम जाना/क्षतिग्रस्त होना/पेयजलापूर्ति बनाये रखेंगें।

विद्युत विभाग बर्फवारी से क्षतिग्रस्त विद्युत लाईनों को तत्काल सुचारू करने, रिर्जव में उचित मात्रा में विद्युत तार, ट्रांसफार्मर रखने, लाईनमैनों को अलर्ट मोड पर रखने के साथ ही क्षेत्रीय जनता से संवाद बनाये रखने हेतु अन्तरिक बैठक कर लें। खाद्य विभाग दूरस्थ क्षेत्रों के गोदामों में ससमय राशन आपूर्ति, पैट्रोल पम्प संचालकों द्वारा पैट्रोल, डीजल हर समय रिजर्व में रखने, एल.पी.जी. की पर्याप्त आपूर्ति बनाये रखने के साथ ही आपदा स्थिति में भोजन के पैकेटों की व्यवस्था भी रखे।

इस अवसर पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, डीएफओ पुनीत तोमर, एडीएम के.के. मिश्रा, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, डीएचओ पी.के. वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, मत्स्य अधिकारी गरीमा मिश्रा, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित लोनिवि, पेयजल निगम, जल संस्थान, लघु सिंचाई, सिंचाई के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button