Image Description
उत्तराखंडपर्यटन

सुरकंडा मंदिर के लिए अब श्रद्धालुओं को नहीं चढ़नी पड़ेगी चढ़ाई, मंदिर के लिए रोपवे शुरू

सुरकंडा मंदिर के लिए अब श्रद्धालुओं को नहीं चढ़नी पड़ेगी चढ़ाई, मंदिर के लिए रोपवे शुरू

Listen to this article

टिहरी जिले  में   स्थित  सुरकंडा  देवी  मंदिर   जाने  वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। टिहरी जिले के प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा मंदिर के लिए अब श्रद्धालुओं को खड़ी चढ़ाई नहीं चढनी पड़ेगी श्रद्धालुओं का मंदिर तक आसानी से पहुंचने का सपना गुरुवार को पूरा हो गया। आपको बता दें कि टिहरी जिले के  कद्दूखाल    क्षेत्र स्थित  सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी   के  दर्शन  को रोजाना   बड़ी संख्या  में श्रद्धालु पहुंचते  हैं। सुरकंडा देवी मंदिर   समुद्र   तल से   2750  मीटर   की  ऊंचाई  पर   है।  कद्दूखाल   से  मंदिर    परिसर तक  डेढ़  किमी की  खड़ी  चढ़ाई  है। जिसे चढ़ने में डेढ़ से दो घंटे लग जाते थे परंतु अब रोपवे शुरू होने से यहां आने वाले    श्रद्धालुओं   को    अब   डेढ़   किलोमीटर   खड़ी चढ़ाई नहीं चढ़नी  पड़ेगी   मंदिर के लिए  रोपवे सेवा शुरू कर दी गई है। इससे उन लोगों को बड़ी  राहत मिलेगी, जो चलने  में असमर्थ हैं। 177 रुपये खर्च असानी से मंदिर तक पहुंच जाएंगे।

आपको बता दें कि खड़ी चढ़ाई होने के कारण मंदिर तक पहुंचने में बुजुर्ग,   दिव्यांग  और छोटे  बच्चों को काफी परेशानी  होती  थी।  खड़ी  चढ़ाई  से  बचने  के  लिए  लोग  घोड़े-खच्चर पर  बैठकर    मां सुरकंडा देवी  के दर्शन  करने  जाते थे, लेकिन अब  रोपवे  सेवा शुरू  हो गई है

कद्दूखाल से सुरकंडा देवी मंदिर परिसर तक करीब 600 मीटर का रोपवे तैयार किया गया है। सुरकंडा रोपवे  प्रोजेक्ट   में छह टावर के  सहारे   16 ट्रालियों का    संचालन    हो   रहा    है,    प्रत्येक     ट्राली    में    चार यात्रियों के बैठने की अनुमति होगी रोपवे से आने जाने का किराया ₹177 रखा गया है पहले दिन 240 श्रद्धालु रोपवे से मां सुरकंडा मंदिर तक पहुंचे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button