टिहरी दिनांक 02 फ़रवरी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सफल संपादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में आज विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के रिटर्निंग ऑफिसर प्रेमलाल द्वारा प्रतापनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी विजय सिंह पंवार को आदर्श आचार संहिता, कोविड गाइडलाइन/आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया है। विभिन्न मीडिया समूहों तथा फ्लाइंग स्क्वायड दल आदि के माध्यम से संज्ञान में आने पर कि दिनांक 01 फरवरी,2022 को दोपहर 1:00 बजे प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत देवल ओणेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में विजय सिंह पंवार द्वारा भारी जनसमूह के साथ बिना अनुमति जनसभा की गई। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा खबर का संज्ञान लेते हुए संबंधित को नोटिस जारी करते हुए अवगत कराया की भारत निर्वाचन आयोग के दिनांक 31 जनवरी, 2022 के क्रम में किसी भी प्रकार के रोड सो/पद यात्रा अथवा जुलूस आदि को प्रतिबंध किया गया है एवं भौतिक बैठक कराए जाने हेतु मैदान की क्षमता के 50 प्रतिशत अथवा 1000 व्यक्तियों जो भी कम हो को नियमानुसार अनुमति लेने पर 1 फरवरी से शिथिलता प्रदान की गई है। इसी प्रकार उत्तराखंड राज्य आपदा प्राधिकरण की कोविड गाइडलाइन दिनांक 16 जनवरी, 2022 के क्रम में राजनीतिक रैलियों तथा मा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिबंधित गतिविधियों की अनुमतियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस प्रकार आपके द्वारा आदर्श आचार संहिता, कोविड गाइडलाइन/आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम तथा धारा 144 का खुला उल्लंघन किया गया है। अतः नोटिस की प्राप्ति के 24 घंटे के अन्दर अपना प्रत्युत्तर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।