Tehri Garhwalस्वास्थ्य

मरीजों को डॉक्टर नहीं, विधायक दे रहे दवा

मरीजों को डॉक्टर नहीं, विधायक दे रहे दवा

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की समीक्षा बैठक में आज टिहरी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर बात उठी आपको बता दें कि पहाड़ में बदहाल सेवाओं की हालत किसी से छिपी नहीं है। कैबीनेट मंत्री रेखा आर्य की समीक्षा बैठक में घनसाली विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुलानाखाल में डाक्टर न होने की बात उठाई। उन्होंने कहा कि जब कोई मरीज अस्पताल में आता है तो उसे डाक्टर नहीं मिलता कई बार तो वह खुद ही मरीजों को छोटी मोटी दवायें दे देते हैं।

शनिवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने जिला सभागार में विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि उनके गृह क्षेत्र हुलानाखाल के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से डाक्टर नहीं है।एक फार्मासिस्ट के भरोसे हजारों की आबादी है। मरीज वहां पर आते हैं तो डाक्टर न होने पर उन्हें कई बार वह खुद सिर दर्द आदि की दवा दे देते हैं। इस शिकायत पर कैबीनेट मंत्री रेखा आर्य ने सीएमओ को हुलानाखाल में डाक्टर की नियुक्ति के निर्देश दिए।

बैठक मे खाद्य विभाग, खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, मनरेगा, बाल विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, सिंचाई, चिकित्सा, पेयजल आदि विभागों के अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक विनोद कंडारी, डीएम डा. सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ संजय जैन, अधिशासी अभियंता सतीश नौटियाल, अभिषके वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button