गौरीकुंड में भारी भूस्खलन होने से 13 लोगों के लापता होने की खबर, आपदा और बचाव टीम मौके पर, ये लोग है लापता
गौरीकुंड में भारी भूस्खलन होने से 13 लोगों के लापता होने की खबर, आपदा और बचाव टीम मौके पर, ये लोग है लापता
जिला आपदा कन्ट्रोल रुम रुद्रप्रयाग द्वारा DDRF मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूचना के अनुसार यात्रा पडाव गौरीकुड के नजदीक अत्यधिक वर्षा के पहाडी से भारी बोल्डर और मलवा आने से कुछ ब्यक्तियो की दबने की आशंका जताई जा रही है
मौके पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, तहसीलदार NDRF,SDRF,DDRF की टीमे सर्च कर रही है जानकारी के अनुसार गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन होने के कारण 2 दुकाने और1 खोखा बहने की सूचना प्राप्त हुई है,सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया की उनमें कुछ लोगों की होने की सूचना है, मौके पर पहुंच कर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने सूचना दी कि उक्त स्थान से 13 लोग लापता है। जिनमें
1, आशु उम्र 23 साल निवासी जनई।
2, प्रियांशु चमोला S/O कमलेश चमोला 18 साल निवासी तिलवाड़ा।
3, रणबीर सिंह 28 साल निवासी बस्टी।
4, अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल।
5, अनिता बोहरा W/O अमर बोहरा 26 साल निवासी नेपाल।
6, राधिका बोहरा D/O अमर बोहरा 14 साल निवासी नेपाल।
7, पिंकी बोहरा D/O अमर बोहरा 8 साल निवासी नेपाल।
8, पृथ्वी बोहरा S/O अमर बोहरा 7 साल निवासी नेपाल।
9, जटिल S/O अमर बोहरा 6 साल निवासी नेपाल।
10, वकील S/O अमर बोहरा 3 साल निवासी नेपाल।
11, विनोद S/O बदन सिंह 26 साल निवासी खानवा भरतपुर।
12, मुलायम S/O जसवंत सिंह 25 साल निवासी नगला बंजारा सहनपुर।