नई टिहरी को मिलेगा नया नेतृत्व, कल होगा नगर पालिका अध्यक्ष का शपथ ग्रहण
नई टिहरी को मिलेगा नया नेतृत्व, कल होगा नगर पालिका अध्यक्ष का शपथ ग्रहण

नई टिहरी: नगर पालिका परिषद, नई टिहरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन सिंह रावत और 11 वार्डों की सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह कल 7 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह समारोह बौराड़ी स्टेडियम, नई टिहरी में प्रातः 11:00 बजे संपन्न होगा, जिसमें विभिन्न जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी शामिल होंगे।
रावत के नेतृत्व में नगर पालिका के विकास कार्यों को नई दिशा देने की उम्मीद जताई जा रही है। चुनाव में अपनी जीत के बाद उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनकल्याण को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया था। शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है।
समारोह में नगर पालिका के सभी 11 वार्डों के सभासदों के अलावा, जिले के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों के भी शामिल होने की उम्मीद है। स्थानीय जनता इस आयोजन को लेकर उत्साहित है और बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है।
मोहन सिंह रावत ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शुभ अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।