Tehri Garhwalपर्यटन

नई टिहरी को मिलेगा नया रंगरूप, श्री देव सुमन पार्क के जीर्णोद्धार कार्यों का शुभारंभ

नई टिहरी को मिलेगा नया रंगरूप, श्री देव सुमन पार्क के जीर्णोद्धार कार्यों का शुभारंभ

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को नई टिहरी स्थित श्री देव सुमन पार्क के जीर्णोद्धार कार्यों का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ किया। यह कार्य 184.92 लाख रुपये की लागत से जिला विकास प्राधिकरण टिहरी के तत्वावधान में कार्यदायी संस्था भारतीय कॉपरेटिव ग्रामीण विकास एवं निर्माण लिमिटेड उत्तराखण्ड द्वारा संपादित किया जा रहा है।

नई टिहरी को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है। एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध के बाद मास्टर प्लान के तहत विकसित इस शहर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजनाएं तेजी से आकार ले रही हैं।

Advertisement...

पर्यटन सुविधाओं का विस्तार

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि सुमन पार्क का नवीनीकरण स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए शीघ्रता से निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया की नई टिहरी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए फसाड विकास योजना की डीपीआर तैयार कर ली गई है, जिसे स्थानीय व्यापारियों को प्रस्तुत कर शासन को भेजा जाएगा।

नई टिहरी में हो रहे अन्य विकास कार्य

टिहरी झील के आसपास रिंग रोड और आईएसबीटी का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

रोपवे प्रोजेक्ट प्रस्तावित स्थिति में है।

बौराड़ी और नई टिहरी में पैदल पथ एवं ई-रिक्शा सेवा पर प्रशासन विचार कर रहा है।

टीएचडीसी द्वारा शहर के प्रवेश द्वार का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

उत्तराखंड आंदोलनकारी स्मृति पार्क और शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार कार्य जारी हैं।

विधायक ने जताई सकारात्मक सोच की आवश्यकता

विधायक किशोर उपाध्याय ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि आर्किटेक्ट की मदद से योजनाओं की वास्तु अनुकूलता जांची जाए। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच और स्थानीय सहभागिता से नई टिहरी को पर्यटन की दिशा में एक आदर्श मॉडल बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष मोहन रावत, मंडल अध्यक्ष, पत्रकार और स्थानीय व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button