Tehri Garhwalसामाजिक

नई टिहरी : जलभराव और आपदा से निपटने को लेकर डीएम और विधायक की संयुक्त बैठक, पालिका अध्यक्ष ने कही ये बात

नई टिहरी : जलभराव और आपदा से निपटने को लेकर डीएम और विधायक की संयुक्त बैठक, पालिका अध्यक्ष ने कही ये बात

बरसात के मौसम को देखते हुए नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में संभावित आपदाओं से निपटने के लिए बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल और टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने की।

बैठक में जलभराव की समस्या, नालियों की सफाई, कमजोर पुश्तों की जांच, और निर्माण/ध्वस्तीकरण मलबे (C&D वेस्ट) के प्रबंधन को लेकर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को तत्काल हल किया जाए और निर्माण के बाद छोड़े गए मलबे पर सख्त चालानी कार्रवाई की जाए।

Advertisement...

 प्रमुख निर्देश और निर्णय

संवेदनशील पुश्तों की पहचान और उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

आंतरिक सड़कों की जल निकासी के लिए प्लान तैयार किया जाए।

डम्पिंग जोन के लिए स्थल चिन्हित कर क्लस्टर वाइज प्रबंधन किया जाए।

आंचल डेरी के ऊपर आए मलबे को हटा लिया गया है, यह जानकारी जिलाधिकारी ने दी।

विधायक किशोर उपाध्याय ने जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहाँ स्थायी जल निकासी व्यवस्था करने को कहा। साथ ही, एनएच के चोक पॉइंट्स को खोलने, परिसंपत्तियों का रखरखाव सुधारने और शहर को सुनियोजित ढंग से विकसित करने की दिशा में पुनः बैठक बुलाने की बात भी कही। 

नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने नई नालियों के निर्माण, पेयजल पाइपलाइनों के पुनर्व्यवस्थित प्रबंधन, और संसाधनों की कमी के चलते अन्य विभागों से JCB/वाहनों की सहायता की मांग रखी। साथ ही, उन्होंने ढुंगीधार को डम्पिंग जोन के रूप में चिन्हित किए जाने की जानकारी दी।

EE लोनिवि योगेश कुमार ने बताया कि आंतरिक सड़कों के हॉट मिक्स का संशोधित प्रस्ताव भेज दिया गया है, और JCB/वाहन व्यवस्था हेतु टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

 बैठक में ADM ए.के. सिंह, SDM संदीप कुमार, EE लोनिवि योगेश कुमार, THDC, जल संस्थान, नगरपालिका के अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button