नई टिहरी : वार्ड 10 की समस्याओं पर कार्रवाई का आश्वासन, सभासद नवीन सेमवाल ने की जिलाधिकारी से मुलाकात
नई टिहरी : वार्ड 10 की समस्याओं पर कार्रवाई का आश्वासन, सभासद नवीन सेमवाल ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

नई टिहरी। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 10 की विभिन्न समस्याओं को लेकर सभासद नवीन सेमवाल ने जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में आई आपदा से हुए नुकसान की जानकारी भी जिलाधिकारी को दी।
सभासद सेमवाल ने वार्ड में जलभराव, क्षतिग्रस्त मार्ग, टूटी नालियां तथा पेयजल आपूर्ति की समस्याएं प्रमुखता से उठाईं। उन्होंने बताया कि आपदा के चलते कई स्थानों पर जन-जीवन प्रभावित हुआ है और लोग बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहे हैं।
जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
सभासद नवीन सेमवाल ने जिलाधिकारी की तत्परता व सहयोग के लिए आभार जताया।