निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी: जिला निर्वाचन अधिकारी
22 जनवरी, 2022
जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जनपद की 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात किये गये पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का दिनांक 19 जनवरी, 2022 से 24 जनवरी, 2022 तक नगर पालिका परिषद् नई टिहरी में निर्वाचन संबंधी सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण चल रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती इवा आशाीष ने प्रशिक्षण के दौरान आज तक अनुपस्थित पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि सभी अनुपस्थित कार्मिक 23 एवं 24 जनवरी, 2022 के प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। कहा कि यदि कोई कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसका वेतन रोकते हुए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में तैनाती सभी कार्मिकों निर्देशित किया कि सौंपे गये दायित्वों को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करें। कहा कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।