Tehri Garhwalउत्तराखंडपर्यटन

टिहरी में नवदुर्गा मंदिर बनेगा आकर्षण का केंद्र, सौंदर्यीकरण योजना पर हुई अहम बैठक

टिहरी में नवदुर्गा मंदिर बनेगा आकर्षण का केंद्र, सौंदर्यीकरण योजना पर हुई अहम बैठक

नवदुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण संबधी बैठक संपन्न

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज शुक्रवार को नई टिहरी के नवदुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर संबंधितों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी ने कहा कि पुरानी टिहरी के मंदिर की समस्त धरोहर को हेरिटेज के रूप में म्यूजियम में रखा जाए। जिलाधिकारी ने मंदिर में लाईटिंग को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। 

इससे पूर्व बैठक में मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर आर्किटेक्ट प्रशान्त बर्तवाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से साइट लेआउट प्लान की जानकारी दी। उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण में शेल्टर, गेट, पार्किंग, शौचालय, व्यू प्वाइंट रेलिंग, पहाड़ी तिबारी, पुतकालय, पुरानी टिहरी की धरोहर को म्यूजियम में प्लान से रखने, धर्मशाला मरम्मत कार्य, मंदिर के पेंटिंग कार्य आदि के बातें विस्तार से बताया।

इस मौके पर डाइजर से कलेक्ट्रेट तक सड़क ब्यूटीफिकेशन एवं गीता मंडली संस्था के संचालन को लेकर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में पुनर्वास प्रभारी अधिकारी स्नेहल कुंवर (आईएएस प्रशिक्षु), डीजीएम पुनर्वास राकेश थपलियाल, बीकेटीसी सदस्य दिनेश डोभाल सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button