Tehri Garhwalशिक्षा
टिहरी में इन 527 पदों पर कल होगी भर्ती, पढ़िए
टिहरी में इन 527 पदों पर कल होगी भर्ती, पढ़िए

नौकरी की चाह रखने वाले बेरोजगारों युवाओं के लिए अच्छी खबर है। खबर टिहरी जिले से है।जिला सेवायोजन अधिकारी, टिहरी विनायक श्रीवास्तव ने बताया की जिला सेवायोजन कार्यालय, टिहरी के तत्वाधान में विभिन्न प्रतिष्ठित 05 कंपनियों के सहयोग से दिनांक 28 दिसंबर कल 2023 को विकास भवन परिसर में स्थित बहुउद्देशीय हॉल में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है ।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया की भर्ती 527 पदों पर होगी ।
Advertisement...