निकाय चुनाव: विक्रम सिंह कठैत ने तेज किया प्रचार अभियान, विकास के वादे के साथ मांगा जनता का समर्थन
निकाय चुनाव: विक्रम सिंह कठैत ने तेज किया प्रचार अभियान, विकास के वादे के साथ मांगा जनता का समर्थन
निकाय चुनाव में अब सिर्फ तीन दिन शेष हैं, और सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में डटे हुए हैं। जहां राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार अभियान को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी जनता का समर्थन हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी बने विक्रम सिंह कठैत ने भी अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। आज उन्होंने विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से मुलाकात की और सिलेंडर के चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की। कठैत ने कहा, “अगर आप मुझे अपना आशीर्वाद देंगे तो मैं शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।”
उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे शहर के बुनियादी ढांचे, सफाई व्यवस्था और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे। कठैत ने जनता से अपील की कि वे 23 जनवरी को मतदान कर उनके पक्ष में सिलेंडर के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाएं।
निकाय चुनाव के प्रचार अभियान में दिन-ब-दिन गर्मी बढ़ती जा रही है, और प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनती है।