नगर पालिका चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम सिंह कठैत ने प्रचार के अंतिम दिन झोंकी ताकत, मतदाताओं से सिलेंडर पर वोट देने की अपील
नगर पालिका चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम सिंह कठैत ने प्रचार के अंतिम दिन झोंकी ताकत, मतदाताओं से सिलेंडर पर वोट देने की अपील
टिहरी में नगर पालिका चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी विक्रम सिंह कठैत के लिए बेहद खास रहा। कठैत ने अपनी टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से सीधे संवाद किया और उन्हें अपने पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित किया।
कठैत ने अपनी अपील में कहा कि उन्होंने लगातार जनसमर्थन जुटाने के लिए कड़ी मेहनत की है और मतदाताओं से सिलेंडर चिन्ह पर मतदान कर उन्हें विजय बनाने की अपील की। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “यह चुनाव क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए महत्वपूर्ण है। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आगामी 23 जनवरी को अपना कीमती वोट सिलेंडर चिन्ह को देकर मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें।”
प्रचार के दौरान कठैत ने अपनी योजनाओं और भविष्य की प्राथमिकताओं को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें चुना जाता है, तो वे क्षेत्र के विकास, बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देंगे।