मुम्बई पुलिस ने युवती को किया गिरफ्तार, जाने क्यों
मुंबई की साइबर थाना पुलिस ने उत्तराखंड के रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी से एक युवती को गिरफ्तार किया.बुली बाई एप के मामले में युवती को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुली बाई एप में आरोपी युवती के टि्वटर अकाउंट से क़ई सारी आपत्ति जनक कमेंट वायरल हुई है। जिसके बाद मुंबई साइबर पुलिस ने उसे रुद्रपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट से ट्रांज़िट रिमांड पर ले लिया है। आरोपी युवती जट खालसा 07 ट्विटर आईडी संचालित करती थी चर्चित बुली बाई एप मामले के तार उत्तराखंड से जुड़े हुए हैं। मुंबई की साइबर थाना पुलिस ने रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी से स्वेता नाम की युवती को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इस युवती की आईडी से भी एप संचालन किया गया था। युवती ने पिछले साल ही इंटर पास किया है। हिरासत में लेते समय वो अपनी बहन के साथ थी। हिरासत में ली गयी युवती से एसपी सिटी, साइबर थाना पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी पूछताछ में जुटी हैं। स्थानीय कोर्ट ने मुंबई पुलिस की अर्जी पर युवती को 5 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर देने की अनुमति दी है। पुलिस के अनुसार इस युवती का ट्विटर आईडी जट खालसा 07 इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों के अनुसार युवती का एक दोस्त नेपाली है। जिसके तार भी बुली एप से जुड़े है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस मामले की जाच कर रही है