प्रेस और प्रशासन के बीच सेतु बनाने को मासिक बैठकें होंगी आयोजित
प्रेस और प्रशासन के बीच सेतु बनाने को मासिक बैठकें होंगी आयोजित

टिहरी, जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रशासन और प्रेस के बीच समन्वय को सशक्त बनाने, शासन-प्रशासन की उपलब्धियों के प्रभावी प्रचार-प्रसार तथा पत्रकार उत्पीड़न से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में पत्रकार उत्पीड़न से संबंधित कोई भी प्रकरण संज्ञान में नहीं आया। जिलाधिकारी दीक्षित ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों के बेहतर प्रचार-प्रसार हेतु पत्रकारों और अधिकारियों के साथ मासिक बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक में पत्रकार सदस्यों ने विभिन्न मांगें रखीं, जिनमें निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कराने, ‘प्रेस’ लिखे वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, प्रेस के लिए कार्यक्रमों में अलग से बैठने व बाइट व्यवस्था करने, तथा विज्ञापन भुगतान के लिए बीजक रेट कार्ड के अनुसार भुगतान सुनिश्चित करने की मांग प्रमुख रही।
जिलाधिकारी ने एएसपी को निर्देशित किया कि वाहनों से ‘प्रेस’ स्टीकर हटाने की कार्रवाई की जाए। साथ ही, जिला सूचना अधिकारी को सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक की शुरुआत में जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा ने अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक के एजेंडा बिंदुओं से अवगत कराया। अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एएसपी जे.आर. जोशी, संवाददाता नवोदय टाइम्स से मुकेश रतूड़ी, संपादक गढ़ गौरव दर्शन से विजयपाल सिंह राणा, संपादक द मित्तल एक्सप्रेस से अंकित मित्तल, सूचना कार्यालय से एडीआईओ भजनी और कनिष्ठ सहायक धीरेश सकलानी उपस्थित रहे।