Tehri Garhwalसामाजिक

प्रतापनगर जन कल्याण समिति के सदस्यों ने की डीएम से मुलाकात, रखी ये क्षेत्र की समस्याएं, पढ़िए

प्रतापनगर जन कल्याण समिति के सदस्यों ने की डीएम से मुलाकात, रखी ये क्षेत्र की समस्याएं, पढ़िए

नई टिहरी, प्रतापनगर समग्र जन कल्याण समिति का प्रतिनिधि मंडल ने आज डीएम मयूर दीक्षित से मिलकर उन्हें प्रताप नगर क्षेत्र की समस्याएं बताईं प्रतिनिधिमंडल समिति के अध्यक्ष गुरु प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद नौटियाल के नेतृत्व में डीएम से मिले आपको बता दें कि अभी हाल ही में प्रताप नगर जन कल्याण समिति की बैठक हुई थी जिसमें सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक में क्षेत्र की समस्या रखी थी।

इन्हीं समस्याओं को लेकर आज समिति के सदस्यों ने टिहरी बांध के कारण क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया ।

समिति के सदस्यों ने डीएम को अवगत कराया की प्रतापनगर में तहसील, ब्लॉक मुख्यालय होने के बावजूद कोई भी खंडीय कार्यालय नहीं है। जिस कारण लोगों को छोटे काम के लिए भी नई टिहरी आना पड़ता है। इसके अलावा सीएचसी प्रतापनगर, चौंड, मदननेगी में अल्ट्रासाउंड, एक्स रे सेवा संचालित करने, प्रतापनगर से जिला मुख्यालय आने वालों के लिए रैन बसेरा हेतु भूमि/भवन, जन सुविधा केंद्र, महाविद्यालयों में आवागमन हेतु टीएचडीसी के सीएसआर फंड से बस सेवाएं लगाई जाए। टिहरी झील से प्रभावित परिवारों की समस्याओं को लेकर भी डीएम से वार्ता की गई साथ ही डोबरा चांठी पुल के समीप भोमेश्वर महादेव मंदिर को सड़क से जोड़ने के लिए भी बात रखी गई,जिस पर डीएम ने कार्यवाही का भरोसा दिया है डीएम ने कहा कि अगले महीने के प्रथम सप्ताह प्रतापनगर जाकर निरीक्षण करूंगा और ग्रामीणो को समस्याओं का समाधान किया जाएगा, समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा की समिति की आगामी बैठक प्रताप नगर तहसील मुख्यालय में होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button