टिहरी : कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले की बैठक आयोजित, 13 जनवरी से 17 जनवरी तक होगा मेले का आयोजन
नरेंद्रनगर से उपेंद्र पुंडीर-
नरेंद्रनगर नगर पालिका परिषद मीटिंग हॉल में कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले की बैठक माननीय कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल की उपस्थिति में आहूत की गई बैठक में माननीय कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार ने सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि कोटेश्वर महादेव पर्यटन विकास मेले में बढ़-चढ़कर भाग ले व सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाकर मेले की गरिमामय को बढ़ावा दें कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेले में सभी स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना है व खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाना है समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन प्रकरण स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकलांग सर्टिफिकेट बाल विकास द्वारा गौरा देवी योजना के संबंध में पर्यटन विभाग द्वारा होमस्टे उद्योग विभाग प्रचार-प्रसार किया जाना अति आवश्यक है कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला का शुभारंभ 1989 मैं शुरू किया गया था इस वर्ष कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले को और अधिक भव्य बनाने में विभागों को निर्देशित किया गया कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला इस बार 13 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में उपस्थित मेला समिति अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार एसडीएम नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी खंड विकास अधिकारी श्रुति वत्स अधिशासी अभियंता नरेंद्र नगर आशुतोष व समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे