Tehri Garhwalसामाजिक

इनसे सीखें : मेहनत और लगन से अनूठी मिसाल कायम कर रही है प्रधान प्रमिला रावत

इनसे सीखें : मेहनत और लगन से अनूठी मिसाल कायम कर रही है प्रधान प्रमिला रावत

विकास खंड फकोट के ग्राम पंचायत अदवाणी की प्रधान श्रीमति प्रमिला रावत अपनी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में मेहनत और लगन से काम करके अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही हैं । ग्राम पंचायत को मिलने वाली धनराशि में पंचायत भवन , पेयजल टंकी , विद्यालय भवन, पक्के रास्ते ,जल संरक्षण हेतु किए गए कार्यों में लगन से विकास कार्यों में को बढ़िया ढंग से कर रही हैं , ग्राम प्रधान श्रीमति प्रमिला रावत ने बताया कि अपनी ग्राम पंचायत को आदर्श बनाना चाहती हैं, उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना व वित्त मद में जो धनराशि प्राप्त हो रही है उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखें तो बेहतरीन उपलब्धि होगी , संसाधन जुटाने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए, जल संवर्धन के लिए बनाई जाने वाली चहल गदेरों में बढ़िया और मजबूत बनेगी तो जल संरक्षण होगा।गजा खाड़ी मोटर मार्ग पर गजा से 6किलोमीटर आगे सड़क के पास से ही अदवाणी ग्राम पंचायत है इसमें अदवाणी ग्राम और गंगसार गांव हैं , प्रधान श्रीमति प्रमिला रावत के प्रयास से ही गंगसार गांव की क्षतिग्रस्त पेयजल योजना की मरम्मत लाखों रुपए खर्च करके पेयजलापूर्ति कराई गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button