टिहरी विधानसभा से भाजपा के टिहरी के नवनिर्वाचित विधायक किशोर उपाध्याय ने आज कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि “आज मुख्यमंत्री आवास में टिहरी विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक किशोर उपाध्याय ने भेंट की। इस दौरान मैंने उन्हें शानदार जीत हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।”
टिहरी सीट पर बीजेपी के किशोर उपाध्याय ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस टिहरी सीट पर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई। किशोर उपाध्याय तीसरी बार टिहरी से विधायक बने हैं किशोर 2002 की नारायण दत्त तिवारी सरकार में मंत्री भी रहे हैं।