टिहरी से भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय जीत गए हैं किशोर ने उत्तराखंड जनएकता पार्टी के दिनेश धनै को सात सौ पैंसठ मतों के अंतर से हराया किशोर टिहरी से दो बार कांग्रेस के टिकट पर भी जीते थे अब तीसरी बार वह भाजपा के टिकट पर जीते हैं, किशोर की जीत के साथ ही टिहरी में जशन का माहौल बन गया है वही प्रतापनगर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी चुनाव जीत गए हैं उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी विजय सिंह पवार को हराया