उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों में दल बदल की राजनीति चल रही है जहां भाजपा की पहली सूची जारी होने पर बगावत शुरू हो गई है और चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज नेता इधर से उधर संभावना तलाश रहे हैं आज जहां हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हुए वही ओम गोपाल रावत कि कांग्रेस में जाने की चर्चा भी पूरे दिन होती रही पर वही महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरिता आर्य के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है। वहीं बीजेपी की नजर किशोर उपाध्याय पर भी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकता है। बीजेपी उन्हें टिहरी से टिकट दे सकती है। दूसरी लिस्ट जारी होने से पहले ही किशोर बीजेपी में शामिल हो सकते है।
बता दें कि कांग्रेस में टिहरी सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय दावा कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस में हरीश रावत के ताकतवर होने के बाद चर्चा है कि पार्टी उनका टिकट काट सकती है। पिछले दिनों ही प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने उन्हें बड़ा झटका देते हुए पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। इसके बाद किशोर की पार्टी से नाराजगी बढ़ गई थी। जबकि इससे पहले किशोर की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठकें हो चुकी हैं।
वहीं पिछले दिनों चर्चा थी कि वह बीजेपी में जा सकते थे। लेकिन बीजेपी की उनके साथ डील नहीं हो पाई है। जबकि बीजेपी ने टिहरी सीट को छोड़कर इस बात को चर्चा का विषय बना दिया है। जबकि टिहरी सीट पर पार्टी के कई नेता दावा कर रहे थे। अब खबरे है कि किशोर जल्द ही बीजेपी में दिखेंगे।