जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी टिहरी की उपस्थिति में आयोजित, ये शिकायतें हुई दर्ज जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को शिकायतों पर कार्यवाही के निर्देश
जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी टिहरी की उपस्थिति में आयोजित, ये शिकायतें हुई दर्ज जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को शिकायतों पर कार्यवाही के निर्देश
जनता दरबार कार्यक्रम आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 22 शिकायतें /अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जिनमें सिंचाई पाईप लाईन निर्माण, सड़क कटान/निर्माण से क्षतिग्रस्त खेत का मुआवजा देने, बरसात में सड़क के पानी से मकान को खतरा, मुख्य पैदल मार्गों पर सी.सी. निर्माण कार्य करवाने, राशन कार्ड दिलवाने, पेयजल लाइन बाधित किये जाने के कारण पेयजल संकट, टिहरी बांध विस्थापितों को कृषि एवं आवासीय भूखण्ड आंवटित करने आदि शामिल हैं। जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए प्राथमिकता के साथ नियमानुसार जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करने तथा कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये।
जनता दरबार कार्यक्रम में दिनेश चन्द रमोला ग्राम रमोल गांव पो. सरोठ ने कहा कि उसका मकान राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे होने के कारण बरसात मंे सड़क का पानी आने से उसके मकान को क्षति पहुंच रही है, जिससे जानमाल का खतरा बना हुआ है, जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कंडीसौड़ को 02 दिन के अन्दर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। श्याम लाल कंसवाल ग्राम गैज्याणा पो. धोन्टी तहसील घनसाली ने बताया कि सड़क कटान निर्माण के कारण उनकी जमीन दब गई, जिसका उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया और अब उनके मकान को भी खतरा पैदा हो गया है, प्रकरण को जांच एवं नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिशासी अभियन्ता लोनिवि घनसाली को प्रेषित किया गया। रघुवीर सिंह महर ग्राम मांजफ तहसील प्रतापनगर द्वारा शिकायत की गई कि मांजफ बाजार व दलित बस्ती में आये दिन लोगों के द्वारा पेयजल लाईन के साथ छेड़छाड़ कर पेयजल को बाधित किया जाता है, जिसके कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है, जिलाधिकारी ने प्रकरण को अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान को प्रेषित करते हुए अवैध संयोजन के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
ग्राम प्रधान गैर(नगुण) विकासखण्ड थौलधार रोशनी पडियार ने ग्राम सभा लोल्दी ग्राम पंचायत गैर मंे नाबार्ड से सिंचाई पाईप लाइन का निर्माण किये जाने का अनुरोध किया गया, जिलाधिकारी नेे प्रकरण को अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को प्रेषित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये। युद्धवीर सिंह ग्राम रामपुर पो. जाजल ने एनएच-94 के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त खेत का मुआवजा दिलवाने का अनुरोध किया गया, प्रकरण को एसडीएम टिहरी और अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि को हस्तान्तरित कर जांच कर क्षति के सन्दर्भ में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। रघुवरी सिंह रावत ग्राम दिखोलगांव चम्बा ने नगरपालिका परिषद् चम्बा एवं सीमावर्ती गांव के मुख्य पैदल मार्गों पर सीसी निर्माण कार्य करवाने का तथा बसन्ती देवी ग्राम कंगसाली मदननेगी ने राष्ट्रीय खाद्यन्न योजना राशन कार्ड वापस दिलाये जाने का अनुरोध किया गया, प्रकरणों को क्रमशः डीडीओ एवं डीएसओ को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गये।
इस मौके पर एडीएम रामजी शरण शर्मा, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीईओ एलएम चमोला, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा, सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, एडीआईओ भजनी भण्डारी, अधि.अभि. जल संस्थान सतीश नौटियाल, विद्युत अर्जुन प्रताप सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।