Tehri Garhwalसामाजिक
डीएम नितिका खण्डेलवाल की पहल: टिहरी में शत-प्रतिशत यूसीसी पंजीकरण का लक्ष्य
डीएम नितिका खण्डेलवाल की पहल: टिहरी में शत-प्रतिशत यूसीसी पंजीकरण का लक्ष्य

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशानुसार, यू०सी०सी० पोर्टल पर पात्र अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन हेतु जनपद के सभी विकासखण्डों में दिनांक 27.08.2025 से 30.08.2025 तक कैम्प आयोजित किये जायेगे। इसके लिए ब्लॉकवार रोस्टर निर्धारित किया गया है।
अतः सभी से निवेदन है कि आयोजित कैंप में उपस्थित होकर यू०सी०सी० पोर्टल पर अपने विवाह का पंजीकरण सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी टिहरी ने कहा सबसे पहले शतप्रतिशत यूसीसी पंजीकरण करने वाली ग्राम सभा के प्रधान को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
