टिहरी में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम सिंह कठैत ने झोंकी ताकत, घर-घर जाकर मांगा समर्थन
टिहरी में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रम सिंह कठैत ने झोंकी ताकत, घर-घर जाकर मांगा समर्थन
टिहरी नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी विक्रम सिंह कठैत ने चुनाव प्रचार में आज पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने नई टिहरी, बौराड़ी, कोटी कॉलोनी और भागीरथीपुरम समेत कई इलाकों में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया।
विक्रम सिंह कठैत ने जनता से “सिलेंडर” चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि अगर उन्हें मौका दिया गया, तो वे शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, “यह चुनाव जनता का है, और आपका आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। आप मुझे विजय दिलाएं, मैं आपके सपनों का टिहरी बनाने का वादा करता हूं।”
कठैत ने क्षेत्र की समस्याओं, जैसे सड़क, स्वच्छता, और पानी की किल्लत को हल करने के लिए ठोस योजनाएं बनाने की बात कही। उन्होंने युवाओं को रोजगार और व्यापार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने का भी वादा किया।