उत्तराखंडसामाजिक

टिहरी DM एक्शन में, यहां की बड़ी कार्रवाई, इनके स्पष्टीकरण के साथ ही वेतन रोकने के दिए आदेश

टिहरी DM एक्शन में, यहां की बड़ी कार्रवाई, इनके स्पष्टीकरण के साथ ही वेतन रोकने के दिए आदेश

आज जिला कार्यालय के वी.सी. कक्ष टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 126 कि.मी. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन परियोजना कार्याें की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन योजनाओं के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड-2 नरेन्द्रनगर का स्पष्टीकरण तलब करने एवं वेतन रोकने के तथा अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग टिहरी का वेतन रोकने एवं विभाग के एचओडी को सूचित करने के आदेश दिये।

जिलाधिकारी ने रेल लाईन परियोजना के तहत जल संस्थान देवप्रयाग की अटाली पेयजल योजना, कौड़ियाल पेयजल योजना, सिंगटाली पेयजल योजना, भरपूर पम्पिंग पेयजल योजना रानीहाट पेयजल योजना, आर.वी.एफ. नैथाणा पेयजल योजना, नैथाणा पेयजल योजना तथा चुन्नीखाल पेयजल योजना की जानकारी ली। इस पर संबंधित द्वारा अवगत कराया गया कि सभी योजनाएं पूर्ण कर ली गई, केवल चुन्नीखाल पेयजल योजना का उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना रह गया है। सिंचाई खण्ड नरेन्द्रनगर की लक्ष्मोली नहर, अटाली दांयी नगर, कण्डार सौंग नहर तथा अटाली बांयी नहर की प्रगति समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि अटाली बांयी नहर को छोड़कर सभी नहर पूर्ण हो चुकी हैं। जिलाधिकारी ने अटाली बांयी नहर का कार्य 15 दिन के अन्दर पूर्ण कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ग्रामीण निर्माण विभाग को ग्राम भरपुर तहसील देवप्रयाग के अन्तर्गत सड़क से शमशान तक सी.सी.मार्ग का प्राथमिकता पर कार्य करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, एसडीओ वन विभाग नरेन्द्रनगर मनमोहन बिष्ट, बीडीओ नरेन्द्रनगर जयेन्द्र सिंह राणा, डीजीएम सिविल आरवीएनएल भूपेन्द्र सिंह, एसई आरवीएनएल रूपेश पोखरियाल, डिप्टी मैनेजर ई/आरवीएनएल अजित सिंह, अधि.अभि. विद्युत टिहरी अर्जुन प्रताप सिंह, अधि.अभि. जल संस्थान सतीश नौटियाल, अधि.अभि. पेयजल निगम एस.एन. सिंह, चीफ अस्सिटेंट एसएलओ कार्यालय बीना सेमवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button