उत्तराखंड

टिहरी जिले में 5 सीट पर भाजपा और एक पर कांग्रेस विजय, देखें कौन कहां से और कितने मतों से जीता

जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना आज आई.टी.आई. नई टिहरी में सफलतापूर्वक सम्पादित हुई। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली से बीजेपी प्रत्याशी शक्तिलाल शाह, देवप्रयाग से बीजेपी प्रत्याशी विनोद कंडारी, नरेंद्रनगर से बीजेपी प्रत्याशी सुबोध उनियाल, प्रतापनगर से इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी, टिहरी से बीजेपी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय तथा धनोल्टी से बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार ने जीत हांसिल की। 

जनपद के सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम की सील को भारत निर्वाचन आयोग से विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार नामित प्रेक्षकों, जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा एवं राजनैतिक दलों के प्रत्याशी/एजेंटो की मौजूदगी में खोला गया तथा मतगणना सामग्री को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना हॉल में लाया गया। सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रातः 8 बजे पोस्टल बैलेट की मतगणना तथा 8.30 बजे ईवीएम की मतगणना शुरू हुई। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली की ईवीएम मतगणना 12 चरणों में, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र देवप्रयाग, प्रतापनगर एवं टिहरी की 11-11 चरणों में तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र नरेंद्रनगर एवं धनोल्टी की 13-13 चरणों में मतगणना की गई। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली से बीजेपी प्रत्याशी शक्तिलाल शाह ने 10286 मतों से, देवप्रयाग से बीजेपी प्रत्याशी विनोद कंडारी ने 2588 मतों से, नरेंद्रनगर से बीजेपी प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने 1798 मतों से, प्रतापनगर से इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने 2341 मतों से, टिहरी से बीजेपी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय ने 951 मतों से तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी से बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार ने 4684 मतों से जीत दर्ज की। 

विजेता प्रत्याक्षियों को संबंधित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button