मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल नमामि बंसल ने आज विकास भवन सभागार नई टिहरी में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने पशु, मत्स्य, डेयरी विकास, पर्यटन, रेशम, खादी ग्रामोद्योग आदि विभाग, जिनके द्वारा वर्ष 2022-23 की जिला योजना की कार्य योजना उपलब्ध नहीं कराई गई है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना तैयार कर 30 जून, 2022 से पहले पहले कार्य योजना प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि जिन विभागों को राज्य सेक्टर के अंतर्गत धनराशि अवमुक्त हो चुकी है तथा कार्य लंबित हैं, वे कार्यों में प्रगति लाते हुए योजनाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता जल निगम इमरान अहमद तथा अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया। बैठक में कुछ अधिकारियों के आधी अधूरी जानकारी के साथ उपस्थित होने पर सीडीओ द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीडीसी बैठकों को गंभीरता से लेते हुए पूर्ण तैयारियों के साथ स्वयं बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
सीडीओ ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), किसान सम्मान निधि आदि से संबंधित जानकारी प्राथमिकता के आधार पर बैंको द्वारा लगाए जाने वाले एफएलसी में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि लाभर्थियों को इसका समय से इनका लाभ सके। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा में 181 क्लस्टर बनाए जाने हैं, जिनकी कार्ययोजना बनाकर एक सप्ताह में उपलब्ध करा देंगे। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विधानसभा वार लगाए जाने वाले शिविरों की कार्य योजना के प्रस्ताव बन चुके हैं जिन्हें फाइनल कर जल्दी उपलब्ध करा दिया जाएगा।
बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीएचओ प्रमोद कुमार त्यागी, सेवायोजन अधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।