उत्तराखंड

बड़ी खबर : अचानक यहां पहुंचे IAS दीपक रावत, इन लोगों से की यह अपील

उत्तराखंड के तेजतर्रार IAS अफसर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरुवार को वन प्रभाग तराई पश्चिमी के फाटो जोन का दौरा किया। इस दौरान रावत ने मीडिया व यूट्यूब ब्लॉगर से फाटो जोन में पर्यटकों के लिए बनाए गए 5 ट्री हाउस को प्रचलित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस जोन में सभी नेचर गाइडों को अच्छी ट्रेनिंग दी गई है। इको फ्रेंडली एक्टिविटी से भी इसको लाभ मिलेगा। साथ ही कुमाऊं कमिश्नर ने मीडिया व यूट्यूब ब्लॉगर से भी निवेदन किया है कि वह इस जोन में ज्यादा से ज्यादा भ्रमण पर आए और इस जगह को देश के लोगों तक पहुंचाए। वहीं, उन्होंने जोन में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर डीएफओ बलवंत सिंह शाही को लिखित में देने को कहा है।

आपको बता दें कि हाल ही में 3 जनवरी को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने वन प्रभाग तराई पश्चिमी के फाटो जोन फीता काटकर नए जोन का शुभारंभ किया था। फाटो जोन में पर्यटकों के लिए 5 ट्री हाउस भी बनाए गए हैं। दीपक रावत ने मीडिया व यूट्यूब ब्लॉगर से इस जोन को देश में प्रचलित करने का आग्रह भी किया है। मीडिया से रूबरू होते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि इस जोन के बारे में उन्हें लगातार मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही थी। इसी कारण उन्होंने फाटो जोन का दौरा किया। दीपक रावत ने कहा कि वन प्रभाग तराई पश्चिमी व कॉर्बेट पार्क के जंगल आपस में मिले हुए हैं। इससे कॉर्बेट पार्क के संरक्षण में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि फाटो जोन से कॉर्बेट पार्क घूमने आने वाले पर्यटकों को वन्यजीवों का दीदार होगा, साथ ही कई जानकारियां भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस जोन में सभी नेचर गाइडों को अच्छी ट्रेनिंग दी गई है। इको फ्रेंडली एक्टिविटी से भी इसको लाभ मिलेगा। साथ ही कुमाऊं कमिश्नर ने मीडिया व यूट्यूब ब्लॉगर से भी निवेदन किया है कि वह इस जोन में ज्यादा से ज्यादा भ्रमण पर आए और इस जगह को देश के लोगों तक पहुंचाए।

गौरतलब है कि, दीपक रावत ने इस नए फाटो जोन में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर डीएफओ बलवंत सिंह शाही को लिखित में देने को कहा है कुमाऊं के नए कमिश्‍नर दीपक रावत इंटनेट मीडिया के स्‍टार हैं। यूट्यूब और फेसबुक पर लाखों में इनकी फैन फालोइंग है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल इनके दर्जनों वीडियो को लाखों-करोड़ों बार देखा जा चुका है। स्‍मार्टनेस के मामले में दीपक बॉलीवुड के सुपरस्‍टारों को भी टक्‍कर देते हैं। सनग्‍लास, फॉर्मल ड्रेस और खूबसूरत हेयरस्‍टाइल में इंटरनेट मीडिया पर वायरल इनकी तस्‍वीरें धूम मचाती हैं। अनोखी कार्यशैली के कारण भी दीपक लोकप्रिय प्रशासनिक अफसरों के रूप में जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button