यहां टिकट के दावेदारों ने स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष के सामने रखी अपनी दावेदारी , किस विधानसभा से किसने की दावेदारी ,देखें खबर
कांग्रेस भवन में आज स्क्रीन कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे से विधानसभा 2022 के लिए आज दावेदारों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए दावेदारी प्रस्तुत की जिस पर आज कांग्रेस भवन में पूरे दिन गहमागहमी बनी रही अध्यक्ष के सामने इन विधानसभा क्षेत्र के लिए दावेदारी प्रस्तुत की गई जिसमें
सहसपुर 11,डोईवाला 8,चकराता 01,मसूरी 06, कैंट 17,धर्मपुर 03,विकास नगर 03,धनोल्टी 04, रायपुर 16,पुरोला 06, यमनोत्री 02,गंगोत्री 01,प्रतापनगर 03,टिहरी 03, दावेदारों ने स्क्रीन कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश की । जिसमें रायपुर से प्रभुलाल बहुगुणा, एस पी सिंह,प्रवीन त्यागी, सूरत सिंह नेगी,डा आर पी रतूड़ी,महेंद्र नेगी,राजेंद्र शाह , राजेश शर्मा एवम महेश जोशी ने दावेदारी पेश की, मसूरी से जोत सिंह गुनसोला,गोदावरी थापली सोमेंद्र वोहरा पंकज छेत्री, अनिल नेगी,राजकुमार जयसवाल,रितेश जोशी,कैंट से सूर्यकांत धस्माना,अशोक वर्मा,लाल चंद शर्मा,वीरेंद्र पोखरियाल, वैभव वालिया,नवीन जोशी,सुमित्रा ध्यानी,दीप वोरा,संजय शर्मा, धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल
डोईवाला से हीरा सिंह बिष्ट, बुद्धदेव सेमवाल, सागर मनवाल,गौरव चौधरी, हेमा पुरोहित,मोहित उनियाल,राजेश वालिया , लाखी राम बिजल्वान ने अपनी दावेदारी पेश की रायपुर से शांति रावत भी हैं राजपुर से राजकुमार,मदन लाल,कमलेश रमन,संजय कन्नौजिया,देवेंद्र सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की रायपुर से भूपेंद्र नेगी भी है