Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी : गंगी गांव में जली विकास की रौशनी, बिजली पहुंची हर घर

टिहरी : गंगी गांव में जली विकास की रौशनी, बिजली पहुंची हर घर

जनपद टिहरी के घनसाली विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत का सीमान्त गांव गंगी निरन्तर विकासोन्मुख है। गांव के विकास एवं ग्रामीणों को विकास की धारा से जोड़ने हेतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है। मूलभूत सुविधाओं से वंचित गंगी गांव में पहली बार दिसम्बर, 2018 में सड़क पहुंची थी तथा अब विद्युतीकरण से हुआ गुलजार।

सौर ऊर्जा से अच्छादित गंगी गांव को अब विद्युत ग्रिड से जोड़ दिया गया है। लगभग 250 परिवारों वाले इस सीमान्त गांव में विद्युत विभाग द्वारा लगभग पांच माह में 12 किमी की विद्युत लाइन बिछाकर गांव को विद्युत से जोड़ दिया गया है। विभाग ने गांव में शिविर लगाकर कई लोगों को विद्युत संयोजन उपलब्ध करा दिये गये हैं तथा अन्य को भी विद्युत संयोजन दिये जाने की कार्यवाही गतिमान है। 

Advertisement...

क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने सांसद महोदय की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में गंगी गांव को विद्युतीकरण से जोड़ने की मांग की। इस संबंध में सांसद महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विद्युत विभाग को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। राज्य सरकार ने तत्काल माह नवम्बर में 1.02 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए गांव में विद्युतीकरण करने के आदेश दिये गये। 

अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड टिहरी अमित आनन्द ने बताया कि शासन से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होते ही जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं निगरानी में गांव में विद्युत ग्रिड लाइन जोड़ने का कार्य शुरू किया गया तथा विपरित परिस्थितियों के बावजूद पांच माह में गांव को विद्युत से जोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि गांव में बिजली के बल्ब जलते ही ग्रामीणों के चेहरे भी खिल उठे। उन्होंने शासन-प्रशासन के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button