उत्तराखंडसामाजिक

नेहरू युवा केंद्र और नमामि गंगे टिहरी ने सुरकंडा से रगड़ गांव में किया फलदार पौध रोपण

नेहरू युवा केंद्र और नमामि गंगे टिहरी ने सुरकंडा से रगड़ गांव में किया फलदार पौध रोपण

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर फलदार पौधों का वृक्षारोपण अर्थ डे नेटवर्क एवं यू पी एस एवं नेहरू युवा केंद्र और नमामि गंगे टिहरी गढ़वाल के सयुक्त तत्वाधान एवं सौजन्य से तथा सस्ते नवल ग्रीन इनीशिएटिव के सहयोग से सुरकंडा से रगड़ गांव तक सॉन्ग नदी के निकट सकलाना के विभिन्न गांव में फलदार पौध रोपण किया गया जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सभा मजगांव प्रधान द्वारा किया गया जिसमें वन क्षेत्राधिकारी बी पी भदानी नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी ए के सिंह ,नमामि गंगे कार्यक्रम के जिला परियोजना अधिकारी प्रधानाध्यापक  महावीर सिंह धनौला प्रधान मजगांव तथा कार्यक्रम अधिकारी  एस सी बडोनी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राज के इंटर कॉलेज मरोड़ा छात्र-छात्राएं तथा ग्रामीण महिला एवं पुरुष नी गांव के समीप वृक्षारोपण किया तत्पश्चात इसी क्रम में स्थान काला बंद में  भरत सिंह पर गाय पूर्व प्रधान तथा  ए के सिंह  अरुण उनियाल  एस सी बडोनी द्वारा पौध रोपण किया गया इसी क्रम में स्थान लामकान डाई मी प्रधान  भूपेंद्र सिंह एवं नवीन सकलानी प्रभारी हिम्मोत्थान  मनोज सकलानी मुख्य सहायक राज के इंटर कॉलेज मरोड़ा तथा एनएसएस के स्वयंसेवक द्वारा गांव के निकट पुल के पास वृक्षारोपण किया तत्पश्चात हटवाल गांव में  हुकम सिंह अटवाल तथा मैदानों में एनएसएस के छात्र छात्राओं के साथ तथा सत्य एवं जाट गांव में  सकलानी जी प्रधान ग्रामसभा झाड़गांव द्वारा वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात सस्टेनेबल ग्रीन सिटी के प्रबंध निदेशक  राजमोहन जी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया जिनके द्वारा सकलाना के समस्त गांव में अब तक 54000 फलदार पौधों का रोपण किया गया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी  शरद चंद्र बडोनी  का भी बहुत बहुत ध्यान धन्यवाद  किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button