Tehri Garhwal
टिहरी: इस पुल से आवागमन हुआ प्रतिबंधित, अब यहां से होगा आवागमन, पढ़िए क्या है कारण
टिहरी: इस पुल से आवागमन हुआ प्रतिबंधित, अब यहां से होगा आवागमन, पढ़िए क्या है कारण

प्रतापनगर क्षेत्र से जिला मुख्यालय या ऋषिकेश देहरादून जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है जिला आपदा प्रबन्धन, टिहरी से मिली जानकारी के अनुसार स्यांसु पुल की मरम्मत का कार्य होने से इस पुल से दो माह तक आवागमन प्रतिबंध रहेगा इस अवधि में चिन्यालीसौड़ व प्रतापनगर से जिला मुख्यालय या ऋषिकेश जाने के लिए स्यांसु-चोंधार-मोटणा मार्ग से डोबरा-चांठी पुल मार्ग का उपयोग किया जा सकता है।
Advertisement...