अगर है घर से कहीं जाने का प्लान तो खबर आपके लिए, जनपद में इतने मोटर मार्ग अवरुद्ध, देखें खबर
अगर है घर से कहीं जाने का प्लान तो खबर आपके लिए, जनपद में इतने मोटर मार्ग अवरुद्ध, देखें खबर
अगर आप घर से कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो खबर आपके लिए है।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, टिहरी गढ़वाल से आज अपराह्न 04 बजे की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग तथा ग्रामीण मोटर मार्ग सहित कुल 36 मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, जिनमें 01 राष्ट्रीय राजमार्ग, 02 राज्य मार्ग, 01 मुख्य जिला मार्ग तथा 32 ग्रामीण मोटर मार्ग शामिल हैं, जिन्हें खोलने की कार्यवाही गतिमान है।
राज्य मार्ग-69 लम्बगांव-रजाखेत-घनसाली के अवरूद्ध होने के चलते वैकल्पिक व्यवस्था हेतु लम्बगांव-बिजपुर-पनियाला मो0 मार्ग से कण्डियाल गांव होते हुए की गई है। झाला कोटी ग्रा0 मार्ग के अवरूद्ध होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था बुढ़ाकेदार पिनस्वाड मो0 मार्ग के किमी 4 से कोटी गांव से की गई है।
अवरूद्ध मार्गो में राश्ट्रीय राजमार्ग 94-ऋशिकेष-आगराखाल, राज्य मार्ग 19-रायपुर कुमाल्डा कद्दुखाल मार्ग, 69-लम्बगांव-रजाखेत-घनसाली मार्ग, मुख्य जिला मार्ग कैम्पटी चडोगी मार्ग तथा ग्रामीण मार्गों में रायपुर कुमाल्डा कद्दुखाल से रगड़गांव ग्रा0मो0मार्ग, रायपुर कुमाल्डा कद्दुखाल से सतेंगल ग्रा0 मो0मार्ग, रायपुर कुमाल्डा कद्दुखाल से घेना ग्रा0 मो0मार्ग, मरोड़ा-बनाली कुण्ड ग्रा0मो0मार्ग, फुलेथ-क्यारा मोटर मार्ग किमी 5.00 से भुत्सी मोटर मार्ग, भरवाकाटल श्रीपुर ग्रा0मा0 मार्ग, लालपुल भुत्सी ग्रा0 मार्ग, दुधली-डिबोगी ग्र्रा0 मोटर मार्ग, सीताकोट-भट्टगांव-लोदस ग्रा0मा0 मार्ग, दुवाधार ग्वाड़ भैसर्क ग्रा0मा0 मार्ग, शिवपुरी देखला ग्रा0 मार्ग, गूलर सालब भगवासेरा ग्रा0 मार्ग, भरपूर टोल बौंठ खरसाडी ग्रा0 मार्ग, नवोदय विधालय ग्रा0 मार्ग, खतवाड़ बैण्ड से रिंगोली ग्रा0 मार्ग, तेगड़ आच्छरीखूंट ग्रा0 मार्ग, बडियार डाण्डा सुपार ग्रा0 मार्ग, हडियाना तल्ला मोटर मार्ग, नरेन्द्रनगर से नीर ग्रा0मा0 मार्ग, हिण्डोलाखाल-शिवपुरी (कुरीखाल) ग्रा0मा0 मार्ग, सलडोगी से कसमोली ग्रा0मा0 मार्ग, हिण्डोलाखाल-सोनी (सरोली) से भैंसर्क ग्रा0मा0 मार्ग, ईठारना से कुखई ग्रा0मा0 मार्ग, गूलर-नाई-मिण्डाथ मोटर मार्ग के कि0मी0 6 से चमेली ग्रा0मा0 मार्ग, चाचकाण्डा गोनी काण्डी ग्रा0 मार्ग, रौड़धार पौडीखाल भासौ ग्रा0 मार्ग, चिलेड़ी मंजूली ग्रा0 मार्ग, बैंजवाड़ी राडागाड ग्रा0 मार्ग, गहड़ पाल्यापटाला ग्रा0 मार्ग, डागर कोठार पालीगोडी ग्रा0 मार्ग, मुलाणा काण्डी ग्रा0 मार्ग, चाचकाण्डा सोनी ग्रा0 मार्ग, सिल्काखाल सरक्याणा ग्रा0 मार्ग शामिल हैं।
विद्युत व्यवस्था-तहसील धनोल्टी के विद्युत आपूर्ति क्षेत्र 33/11 के०वी० उपसंस्थान सकलाना, 33/11 के०वी० उपसंस्थान थत्यूड़ क्षेत्र में बाधित विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया है। वर्तमान में कुमाल्डा क्षेत्र के गावों में विद्युत आपूर्ति बाधित है जिसमें कुल 11 के.वी. लाईन एवं 33/11 के 28 पोल तथा एल.डी. लाईन के 18 पोल क्षतिग्रस्त हैं जिनके सुचारीकरण की कार्यवाही गतिमान है।
पेयजल व्यवस्था-तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत नहर शेरा गांव पूर्ण, रंगड़गांव पूर्ण, घेना पूर्ण, मरोड़ा आंशिक क्षतिग्रस्त हुई है।
दैवीय आपदा/घटना-तहसील धनोल्टी के अन्तर्गत ग्राम सिल्ला की हिमदेई पत्नी मदन सिंह का आवासीय मकान आपदा में जमींदोज हो गया है, जबकि महिला स्वयं लापता है। तहसील धनोल्टी क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौलागिरी के ग्राम ग्वाड में भवन के जमींदोज होने पर 07 लोग दब गये थे, जिनमें से 02 लोगों के शव निकाल लिये गये थे तथा अन्य 05 लापता लोगों की एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम व स्थानीय लोगों द्वारा खोजबीन की जा रही है। तहसील कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोठार में एक भवन जमींदोज हो गया था, जिसमें लापता एक महिला की खोजबीन का कार्य गतिमान है। तहसील धनोल्टी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोकलियालगांव के ग्राम जैतवाड़ी के 03 व्यक्ति (राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व० रणजीत सिंह उ अनीता देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह उम्र 30 सुरेन्द्र सिंह पुत्र वीर सिंह उम्र 35 वर्ष) जनपद देहरादून सरखेत गये थे, जहां अतिवृष्टि/बादल फटने की घटना में लापता हो गये, सम्बन्धित की खोज प्रशासन देहरादून द्वारा की जा रही है। तहसील कीर्तिनगर, ग्राम कोटार में 02 आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त, जिसमें रह रहे व्यक्तियों को अस्थाई तौर पर रा०प्रा०वि० गोदी, पुरानी छानि गोदी, पंचायत भवन गोदी में शिफ्ट किया गया है।
दैवीय आपदा राहत धनराशि वितरण-तहसील कीर्तिनगर के अन्तर्गत 03 आपदा प्रभावित परिवारों को प्रति परिवार 01 लाख, 01 हजार 900 की धनराशि के चैक वितरित किये गये।
सिंचाई नहर/गूल-तहसील कीर्तिनगर के ग्राम खोला कडकोट अन्तर्गत बगड नामे तोक गूल तोक गूल 100 मी0, आगर नामे तोक गूल 200 मी. घट नाम तोक गूल 150 मी०, सिल्कार नामे तोक गूल 200 मी., वैल्याउडार नामे तोक गूल 300 मी0, तिलारगाड नामे तोक गूल 100 मी०, गड़पार नामे तोक गूल 150 मी., बैडाखाण्ड नामे तोक गूल 100 मी0, बगवाडी नामे तोक गूल 250 मी० क्षतिग्रस्त। तहसील कीर्तिनगर के ग्राम मुल्यगांव नामे लोक से गुजेंडा नामे तोक में गुल क्षतिग्रस्त। तहसील धनोल्टी ग्राम पंचायत धौलागिरी के अन्तर्गत सीतापुर गूल निर्माण क्षतिग्रस्त, ग्राम पंचायत भरवाकाटल के अन्तर्गत कुमाल्डा गूल क्षतिग्रस्त, ग्राम पंचायत तोलियाकाटल के अन्तर्गत चिफल्टी गूल क्षतिग्रस्त, रंगड़गांव, हटवालगांव, खेना के ताल गांव में गूल क्षतिग्रस्त।
तहसील धनोल्टी क्षेत्रर्न्तागत मालदेवता-रगड़गांव गंधक पानी मार्ग पर आरसीसी पुल क्षतिगस्त, चिफल्टी से तोलियाकाटल सम्पर्क पुल सहित कुल 09 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।