टिहरी में गुलदार का आतंक किशोरी पर किया हमला, किशोरी की हालत गंभीर
टिहरी से मनमोहन सिंह
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी में गुलदार का आतंक देखने मिल रहा है। नरेंद्र नगर के दोगी पट्टी की ग्राम पंचायत मठियाली के काटल गांव में गुलदार ने एक किशोरी पर हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक 15 वर्षीय किशोरी पर गुलदार ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह खेतों से काम कर वापस घर लौट रही थी। गुलदार के हमले से जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस रास्ते पर गुलदार ने किशोरी पर हमला किया उसी रास्ते से गांव के अन्य लोग भी कुछ समय ही गुजरे थे। लेकिन कोहरा होने के कारण गुलदार के होने का पता नहीं चल पाया। इस दौरान गुलदार ने 15 वर्षीय करिश्मा भंडारी पुत्री कमल सिंह भंडारी पर हमला बोल दिया। करिश्मा घर से महज 10 से 15 मीटर की दूरी पर थी। गुलदार के झपटते ही लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिससे मौके पर पहुंचे लोगों के डर से गुलदार भाग खड़ा हुआ। वहीं, गुलदार के हमले से लड़की बुरी तरह घायल हो गई है।
बताया जा रहा है कि गुलदार के हमले से करिश्मा के गले, चेहरे और शरीर के अन्य अंगों पर नाखून के गंभीर निशान हैं। घायक करिश्मा को देर शाम ही परिजन और गांव के लोग ऋषिकेश अस्पताल इलाज के लिए लाए, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, घटना के बाद से काटल के साथ-साथ 1 दर्जन से अधिक गांवों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।