उत्तराखंड से शिक्षा विभाग के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है केंद्र सरकार ने शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात देते हुए 970 करोड़ का बजट को मंजूरी दे दी है दरअसल प्रदेश के 22 हजार बेसिक शिक्षकों को जहां टैबलेट मिलने जा रहा है तो वहीं केंद्र सरकार ने शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात देते हुए राज्य को 970 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दे दी. हालांकि उत्तराखंड राज्य ने केंद्र से 1 हजार 167 करोड़ रुपये के बजट की मांग की थी लेकिन केंद्र सरकार द्वारा 197 करोड़ रुपये की कटौती कर दी गई. गौरतलब है कि समग्र शिक्षा अभियान की प्लान अप्रूवल बोर्ड की बैठक में ये फैसले लिए गए
बता दें कि टेक्निकल यूनिवर्सिटी में वर्चुअल मोड के जरिए बैठक आयोजित की गई थी. इस दौरान शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की अध्यक्षता में प्रदेश के अधिकारियों द्वारा केंद्रीय शिक्षा अधिकारियों के समक्ष कई प्रस्ताव रखे गए थे. हालांकि इन प्रस्तावों को लेकर पहले भी दिल्ली में बैठक हुई थी. वहीं एक घटें से ज्यादा समय तर प्रस्तावों के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. उसके बाद बजट प्लान को स्वीकृति दे दी गई.
गौरतलब है कि उत्तराखंड के 22 हजार बेसिक शिक्षकों के लिए टैबलेट योजना के तहत 10 हजार रुपये मंजूर किए गए हैं. शिक्षकों को टैबलेट राज्य सरकार द्वारा खरीदकर दिए जाएंगे या फिर डीबीटी से राशि देकर शिक्षकों को खुद टैबलेट खरीदने की अनुमति दी जा सकती है. इस संबंध में जल्द फैसला लिया जाएगा.