बड़ी खबर : शासन ने जारी किया बड़ा आदेश, इन तबादलों पर लगाई रोक
उपर्युक्त विषयक के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 में स्थानातरण सत्र समाप्त होने के पश्चात भी स्थानातरण की कार्यवाही की जा रही है, जो शासकीय नियमों एवं कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है, वर्तमान में मानसून सत्र प्रारम्भ होने के दृष्टिगत ऐसी परिस्थितियों में स्थानांतरण की कार्यवाही शासकीय हित में उचित नहीं है। शासन के पत्र संख्या-1083/01 (2)/2022-05-05/2018 दिनांक 10 सितम्बर 2022 द्वारा उत्तराखण्ड पावर लि0 में स्थानांतरण की कार्यवाही शासन की अनुमति से किये जाने हेतु आदेश निर्गत किये गये हैं।
उक्त के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि तीनों निगमों का विभागीय ढाँचा समान होने के दृष्टिगत पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि0 / यूजेवीएनएल में दिनांक 10 सितम्बर, 2022 के बाद किये गये अधिकारियों / कर्मचारियों के स्थानांतरण को को निरस्त करते अधिकारियों / कर्मचारियों के स्थानांतरण की कार्यवाही शासन की अनुमति प्राप्त करते हुए की जायेगी।
करते हुए भविष्य में
उपरोक्त आदेश का अनुपालन तदनुसार सुनिश्चित करने का कष्ट करें।