Image Description
उत्तराखंड

खुशखबरी : जिलें में पहली बार हुआ नीट परीक्षा का सफल आयोजन NTIS : पैन्यूला ने निभाई जिम्मेदारी रविवार 17 जुलाई को हुआ परीक्षा का शांतिपूर्वक आयोजन

टिहरी जिले से बहुत बड़ी खबर सामने आई है आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET ) की प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन पहली बार जिलास्तर पर आयोजित की गई, अभी तक विश्वस्तरीय मानकों पर आयोजित की जाने वाली इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य के महानगरों में ही किया जाता था जिसमें पर्वतीय जिलों के हजारों अव्यर्थियों और उनके अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। 

इस वर्ष टिहरी जिलें में इस प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी नई टिहरी स्थित CBSE सीनियर सेकेंडरी स्कूल NTIS पैनूला को मिली , जिसका रविवार 17 जुलाई को सफल व शांतिपूर्वक आयोजन विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया जो कि जिले के लिए स्वयं में एक उपलब्धि है। 

Advertisement...

NEET ENTRANCE EXAM के जिला समन्वयक व NTIS : पैन्यूला के प्रधानाचार्य श्री प्रवीण चन्द्रा ने बताया कि जिले में पहली बार आयोजित इस परीक्षा में कुल 204 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 195 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि जिले में आयोजित इस परीक्षा से दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये परीक्षार्थियों के लिए वरदान साबित हुआ क्यूंकि इस परीक्षा में कुछ परीक्षार्थी 10 किलोमीटर पैदल चल कर परीक्षास्थल पर पहुंचे। 

परीक्षा के सफल आयोजन के लिए उन्होंने जिला प्रशाशन , विद्यालय प्रबंधन और परीक्षार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी। परीक्षार्थियों व अभिभावकों में अपने गृह जनपद में पहली बार आयोजित हुई विश्वस्तरीय प्रवेश परीक्षा की सहभागिता में उत्साहित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button