उत्तराखंड
खुशखबरी:नई टिहरी में गौ माताओं को मिलेगा स्थाई ठिकाना

विजयपाल सिंह राणा,,
Advertisement...
चुनावी राजनीति की अटकलों के बीच नई टिहरी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यहां बेसहारा गौ माताओं को स्थाई ठौर-ठिकाना मिलने वाला है। टिहरी नगर पालिका परिषद इस प्रयास में जुटी हुई है।
पालिका परिषद अध्यक्ष सीमा कृषाली का कहना है कि शहर के जे ब्लॉक में 35 गायों के लिए गौशाला बनाई गई है। चारा-पानी सहित सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं।
इसके अलावा देहरादून के कड़वापानी स्थित हरिओम आश्रम से पालिका परिषद ने नई टिहरी की सड़कों पर घूमने वाली बेसहारा गायों के लिए सुरक्षित ठिकाने का अनुबंध किया है। पालिका परिषद इन गायों के चारे के लिए आर्थिक सहयोग करेगी। आश्रम अपने कथा-प्रवचन कार्यक्रमों और श्रद्धालुओं की मदद से गौ माताओं की सेवा करेगा।