
नरेंद्रनगर से उपेंद्र पुंडीर,
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में वन विभाग नरेंद्नगर एवं अभियान वाटिका अभियान सोशल एंड एजुकेशनल सोसायटी के अंतर्गत जैव विविधता पार्क का शुभारंभ माननीय मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध उनियाल जी वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार के कर कमलों द्वारा सुमन दिवस 25 जुलाई 2022 के उपलक्ष में वन विभाग शिवपुरी रेंज में हेवल गंगा रिवर फ्रंट शिवपुरी मे किया गया माननीय मंत्री जी के हाथों द्वारा परिजात पौध कॉरिडोर का उद्घाटन वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार के 63 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में किया गया परिजात पौधे का नाम हरसिंगार के नाम से जाना जाता है यह पौधे के पत्ते से काढ़ा बनाकर सटिका की बीमारी के काम भी आता है इस पौधे के फूलों से आंखों की दवाई के काम आती है मंत्री जी द्वारा अमृत कमल सरोवर का शुभारंभ भी किया गया जिसमें मंत्री जी द्वारा अमृत कमल सरोवर में कमल की पौध भी डाली गई और वन विभाग एवं अभियान सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा मंत्री जी के 63 वें जन्म दिवस के उपलक्ष पर केक भी काटा गया इस कार्यक्रम में वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा प्रभागीय वन अधिकारी अमित कंवर उप प्रभागीय वन अधिकारी किशोर नौटियाल वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी शिवपुरी रेंज वन दरोगा डी एस भण्डारी आदि मौजूद रहे