प्रतापनगर की उपेक्षा कब तक, कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा ने डीएम से की मुलाकात, उठाई सड़क, स्वास्थ्य और आधार केंद्र की मांग
प्रतापनगर की उपेक्षा कब तक, कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा ने डीएम से की मुलाकात, उठाई सड़क, स्वास्थ्य और आधार केंद्र की मांग

टिहरी: जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी के अध्यक्ष राकेश राणा ने आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात कर प्रतापनगर क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को उठाया और उनके शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि आज जब देश और दुनिया चांद पर पहुंच गई है, तब भी टिहरी जनपद के कई गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।
सड़क सुविधा का अभाव, मरीजों को डंडी-कंडी का सहारा।
राकेश राणा ने कहा कि सिलोडा और धनगढ़ गांव के लोगों को अब भी बेजाभागी-किमखेत सड़क मार्ग से 6 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। आपातकालीन स्थिति में मरीजों को डंडी-कंडी के सहारे सड़क तक पहुंचाना पड़ता है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग
ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग को प्रमुखता से रखते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत बेजाभागी, किमखेत, चाका और बागथ को राजस्व ग्राम घोषित करने की अपील की।
स्वास्थ्य केंद्र और खेल मैदान की जरूरत
राणा ने मुखमाल गांव में अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग की, ताकि स्थानीय लोगों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। इसके साथ ही राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुखमाल में खेल मैदान के निर्माण की भी मांग रखी, जिससे क्षेत्र के युवाओं को खेल-कूद के लिए बेहतर अवसर मिल सके।
मोटर मार्ग निर्माण व सुधार की जरूरत
प्रतापनगर क्षेत्र में सड़क सुविधा को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने लमगांव-कंडियाल गांव-रेका मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग की। इसके अलावा, रेका से सदडगांव-मुखेम मोटर मार्ग के शीघ्र निर्माण की आवश्यकता भी जताई।
आधार कार्ड केंद्र के अभाव में हो रही परेशानी
राणा ने कहा कि पूरे प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में आधार कार्ड केंद्र नहीं है, जिससे लोगों को उत्तरकाशी या नई टिहरी जाना पड़ता है। उन्होंने प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लमगांव में आधार कार्ड केंद्र खोलने की मांग रखी, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिल सके।