हर रविवार, स्वच्छता का रैबार, टिहरी में नगरवासियों के सहयोग से चल रहा सफाई अभियान
हर रविवार, स्वच्छता का रैबार, टिहरी में नगरवासियों के सहयोग से चल रहा सफाई अभियान

नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प को मजबूती से आगे बढ़ाया जा रहा है। रविवार को वार्ड-11 (आंचल डेयरी), वार्ड-5 (5C क्षेत्र), और वार्ड-10 (प्रेस क्लब के निकट) में “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के अंतर्गत विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अभियान में नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ-साथ ग्रीन हिमालय संगठन के नवयुवक, वीरांगना सेना संगठन की महिलाएं, नाला गैंग के कर्मी और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की। अभियान के दौरान झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई तथा मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु फॉगिंग की गई।
नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत स्वयं मौके पर उपस्थित रहे और स्वच्छता कार्यों की निगरानी की। उन्होंने बताया कि पालिका बोर्ड के गठन के बाद प्रत्येक शनिवार और बुधवार को नगर क्षेत्र में नियमित सफाई अभियान चलाया जा रहा है, और अब शहरवासी भी हर रविवार को स्वयं प्रेरित होकर इसमें भाग लेने लगे हैं।
रावत ने कहा, “हमारा लक्ष्य टिहरी नगर को स्वच्छ, सुंदर और भव्य बनाना है। इसके लिए नगर पालिका परिषद लगातार सफाई कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागरूकता बढ़ा रही है और आमजन का सहयोग भी निरंतर मिल रहा है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे आगे आकर इस मिशन में सहभागी बनें।”
नगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे इस जनसहभागिता आधारित स्वच्छता अभियान से टिहरी में साफ-सफाई की स्थिति में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। यह पहल न केवल शहर को साफ रखने की दिशा में अहम है, बल्कि सामुदायिक भागीदारी का भी बेहतरीन उदाहरण बन रही है।