उत्तराखंडपर्यटन

तिवाड़ गांव में नए बोटिंग प्वाइंट पर जल्द चलेंगी इंजनरहित बोटें, 2014 में टाडा ने टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी में शुरू कराया था बोटिंग प्वाइंट

तिवाड़ गांव में नए बोटिंग प्वाइंट पर जल्द चलेंगी इंजनरहित बोटें, 2014 में टाडा ने टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी में शुरू कराया था बोटिंग प्वाइंट

नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी), सबकुछ ठीक रहा तो एक सप्ताह के भीतर टिहरी बांध की झील में नया बोटिंग प्वाइंट (तिवाड़ गांव) शुरू हो जाएगा। जिससे स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार और पर्यटकों को नया वाटर डेस्टिनेशन मिलेगा। इस बोटिंग प्वाइंट पर बगैर इंजन वाली बोट चलेंगी। करीब एक किमी की दायरे वाले तिवाड़ गांव बोटिंग प्वाइंट पर बोट का संचालन गांव की गंगा उत्तरायणी भागीरथी समिति के सदस्य करेंगे। यहां पर चप्पू बोट, पैडल बोट, कयाक, जॉर्बिंग, वाटर बलून आदि से जलक्रीड़ा गतिविधियां संचालित होंगी। पहले चरण में कुल 18 बोट यहां चलाई जाएंगी। व्यवस्थाएं बेहतर करने के बाद संख्या में इजाफा किया जाएगा।

टिहरी बांध की झील नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। जलक्रीड़ा के लिए 42 वर्ग किमी में फैली टिहरी झील में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं। वर्ष 2014 में टाडा (टिहरी झील विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण) ने 4 बोट झील में उताकर बोटिंग गतिविधियां शुरू की थी। जिसके बाद 2016 में निजी संचालकों को लाइसेंस देकर कोटी कालोनी में बोटिंग की अनुमति दी गई। वर्तमान में झील में करीब 105 बोट संचालित हो रही हैं। गंगा उत्तरायणी भागीरथी समिति के अध्यक्ष कुलदीप पंवार, सचिव दिनेश पंवार, उपाध्यक्ष नरेंद्र रावत का कहना है कि शासन-प्रशासन से कई बार नए बोटिंग स्थल चिन्हित कर युवाओं को बोटिंग लाइसेंस देने की गुहार लगाई थी। लेकिन लंबे समय तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि झील में पर्यटकों की आमद बढ़ रही है, लेकिन सुविधाएं और बोटिंग प्वाइंट सीमित है। जिसके बाद 6 मई को डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने तिवाड़ गांव बोटिंग प्वाइंट स्थल पर पूजा-अर्चना कर टाडा को संचालन की अनुमति के निर्देश दिए थे। अब समिति के सदस्यों ने लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। खास बात यह है कि इस प्वाइंट पर बगैर इंजन की बोट चलाई जाएंगी। अनुमानित तौर पर चप्पू बोट के प्रति घंटा 200, पैडल के 100 और कयाक के 700 रूपये लिए जाएंगे। हालांकि फाइनल सर्वे और रिपोर्ट आने के बाद समिति, टाडा और प्रशासन दरें तय करेगा।

इनका क्या है कहना-

तिवाड़ गांव में नया बोटिंग प्वाइंट चिन्हित किया है। यहां पर साधारण किस्म की बोट संचालित की जाएंगी। मुख्य झील से लगे तिवाड़ गांव के गेदेरे में बोटिंग प्वाइंट का डिमार्केश करने, सर्वे, सेल्फ टेस्टिंग, इंश्योरेंस रिपोर्ट के बाद गतिविधियां संचालित करांएगे।

-नवीन नेगी, विपणन अधिकारी टाडा।

तिवाड़ गांव में बोटिंग प्वांइट संचालित करने को डीएम, टाडा को अवगत कराया था। यहां पर बोटिंग शुरू होने से कई परिवारों को रोजगार मिलेगा। शासन-प्रशासन दो-तीन और स्थानों पर बोटिंग स्थल बनाए। टिहरी झील में हजारों लोगों को रोजगार दिया जा सकता है।कुलदीप पंवार, अध्यक्ष बोट समिति तिवाड़गांव।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button