टिहरी में चला अतिक्रमण अभियान, चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की प्रशासन की बड़ी पहल
टिहरी में चला अतिक्रमण अभियान, चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की प्रशासन की बड़ी पहल

टिहरी (उत्तराखंड): चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनाने की दिशा में टिहरी जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को नगर क्षेत्र में विशेष अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देश पर यह अभियान तहसीलदार मौ. शादाब के नेतृत्व में चलाया गया।
अभियान के तहत बी पुरम रोड, ढूंगीधार रोड, बस अड्डा, जिला पंचायत-नगर पालिका रोड, कवर्ड मार्केट और ओपन मार्केट जैसे प्रमुख स्थानों पर कार्रवाई की गई। इन क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण और अनधिकृत पार्किंग की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरती।
प्रमुख कार्रवाई:
प्रदूषण फैलाने वाले 8 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कुल 18,000 रुपये के चालान काटे गए।
मिर्ज़ा सर्विस सेंटर, त्यागी मेटेरियल और A to Z सर्विस सेंटर पर 5,000-5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
सार्वजनिक सड़कों और पटरी से अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाया गया।
5 वाहनों के चालान किए गए, जो अनधिकृत स्थानों पर खड़े पाए गए।
दुकानदारों को दुकानों के बाहर सामान न रखने की सख्त चेतावनी दी गई।
अवैध रूप से खड़ी ठेली, स्टैंड और निर्माण सामग्री जब्त की गई।
तहसीलदार मौ. शादाब ने कहा कि यह अभियान यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यात्रा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है और आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
प्रशासन ने नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे आगामी चारधाम यात्रा के दौरान प्रशासन का सहयोग करें और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएं।
इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, तहसील एवं नगर पालिका स्टाफ सहित पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।