Tehri Garhwal

टिहरी : चम्बा में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न: विकास कार्यों पर गहन चर्चा, जल्द समाधान के निर्देश

टिहरी : चम्बा में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न: विकास कार्यों पर गहन चर्चा, जल्द समाधान के निर्देश

ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट की अध्यक्षता और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में शुक्रवार को चम्बा क्षेत्र पंचायत की बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। विकास खंड सभागार में आयोजित इस बैठक में सड़क, पेयजल, विद्युत, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक की शुरुआत में सदस्यों द्वारा रेहड़ी-फेरी वालों के सत्यापन, गांवों में विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता कार्यक्रमों की समय से सूचना दिए जाने की मांग की गई। ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट ने सभी उपस्थित सदस्यों और अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

Advertisement...

विकास कार्यों पर जोर

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैठक के दौरान पिछली बैठकों में उठाए गए मुद्दों पर हुए कार्यों की जानकारी दी और अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों एवं प्रस्तावों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। आपदा से क्षतिग्रस्त निर्माण कार्यों को बरसात के बाद तुरन्त शुरू करने और विद्युत तारों की सुरक्षा के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

सड़क निर्माण और सुधार के प्रस्ताव

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान चम्बा ब्लॉक रोड को इंटरलॉक करने और वन वे (एक तरफा) करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली। क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना धमोला ने ग्राम फेगुल में पानी निकासी हेतु नाली निर्माण की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम प्रधान ललित सुयाल ने अपने मकान की सुरक्षा हेतु दीवार निर्माण की मांग की, जिस पर इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए।

विद्युत और पेयजल समस्याओं पर चर्चा

विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान कई गांवों में झूलते विद्युत तारों और मीटर रीडिंग की समस्याओं को उठाया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के आदेश दिए। पेयजल समस्याओं पर चर्चा करते हुए नकोट मार्केट में हैंडपम्प लगाने का प्रस्ताव रखा गया।

गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

बैठक के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने चम्बा-टिहरी मोटर मार्ग पर चल रहे सड़क सुधार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और सड़क से मलवा हटाने के निर्देश दिए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीपीआरओ एम.एम. खान, बीडीओ शाकिर हुसैन, विधायक प्रतिनिधि विनोद सुयाल समेत क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button